दारापुर में बन रहे नवीन उपनिबंधक कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण

अपराध प्रहरी संवाददाता

ईंट की खराब गुणवत्ता पर डीएम ने जताई नाराजगी

बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने दारापुर गाँव में बन रहे नवीन उपनिबंधक कार्यालय के निर्माण सम्बन्धी कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर लगी ईंटों की गुणवत्ता खराब नजर आने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और खराब ईंटों को तुरंत वापस कराकर गुणवत्ता युक्त ईंट लगवाने के निर्देश कार्यदायी संस्था आवास विकास को दिए। जिलाधिकारी ने उपनिबंधक कार्यालय में कमरों सहित पूरे भवन व परिसर का निरीक्षण किया और सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता युक्त व समय पर पूरा कराया जाए। किसी प्रकार की लापरवाही पर सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट काव्या सी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।