ए. के. हेल्प सोशल फाउंडेशन ने श्री रामचरितमानस पाठ व भंडारे का किया आयोजन

अपराध प्रहरी संवाददाता

सीतापुर। ए. के. हेल्प सोशल फाउंडेशन द्वारा ग्राम जमुनियाँ, पोस्ट चतुरैया, जनपद सीतापुर में श्रीरामचरितमानस पाठ और  विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में भक्ति और सेवा का संदेश फैलाना था।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अनंत राम पांडे, निदेशक ए. के. हेल्प सोशल फाउंडेशन और कांती पांडे, उपाध्यक्ष ए. के. हेल्प सोशल फाउंडेशन ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक शुरुआत की। इस दौरान फाउंडेशन की अध्यक्ष नीलू पांडे और सचिव पूजा पांडे ने भी अपना योगदान दिया
ए.के. हेल्प सोशल फाउंडेशन, जो कि समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है, इस आयोजन के माध्यम से स्थानीय समुदाय के लोगों को रामचरित मानस के माध्यम से धार्मिक और सांस्कृतिक संदेश देना चाहता है। इस आयोजन में रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया, जिसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। फाउंडेशन की अध्यक्ष नीलू पांडे ने भी इस आयोजन के महत्व को बताया और कहा, “हमारा विश्वास है कि धार्मिक आयोजनों से न केवल समाज में शांति और सद्भावना बढ़ती है, बल्कि लोगों के बीच सहयोग की भावना भी उत्पन्न होती है।”
विशाल भंडारे के दौरान, समाज के लोगों को न केवल स्वादिष्ट भोजन वितरित किया गया, बल्कि वस्त्र दान भी किया गया, इस सामाजिक कार्य में फाउंडेशन के सभी सदस्य, कैलाश, बाल किशोर, आलोक, सुभाष, राम कुमार, कमलाकांत, अरुण, कमलेश, संदीप, सुमित, प्राची, प्रतिमा, शालिनी, रीना, मीनू, आशा, गोल्डी, नैंशी और अन्य सदस्य भी शामिल हुए और समाज की सेवा में अपना योगदान दिया। ए. के. हेल्प सोशल फाउंडेशन के आयोजकों ने इस आयोजन के माध्यम से समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और सेवाभाव को मजबूत किया और स्थानीय समुदाय में एकता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया।आयोजन का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाकर उनके बीच सहयोग और सद्भाव की भावना को बढ़ाना है।