ई-लाटरी द्वारा आबकारी की 401 दुकानों का हुआ आवंटन

अपराध प्रहरी संवाददाता

बाराबंकी। जनपद बाराबंकी में आबकारी दुकानों के फुटकर अनुज्ञापनों की आज ई-लाटरी के द्वारा कुल देशी शराब की 239, कम्पोजिट दुकान की 146, माडल शाप की 8 व भांग की 8 दुकानों सहित कुल 401 दुकानों आवंटन किया गया। लाटरी चयन, समिति के अध्यक्ष ज़िलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। चयन समिति में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, सदस्य, आबकारी आयुक्त के द्वारा नामित सहायक आबकारी आयुक्त व सदस्य/सचिव जिला आबकारी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।