अपराध प्रहरी संवाददाता
स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के दिये निर्देश
नोटबुक पर प्रतिदिन वर्क कराने के निर्देश
छात्र उपस्थित के साथ पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत
डीएम ने बच्चों से किये सवाल, सही जवाब पर दी शाबासी
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विकास खंड सिद्धौर के प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर का औचक निरीक्षण किया। बच्चों के नामांकन की स्थित पूछी तो प्रधानाध्यापक अभय सिंह ने बताया कि 1से 5 तक सभी कक्षाओं में कुल 57 बच्चे नामांकित है, जिस पर जिलाधिकारी ने आज की उपस्थिति पूछी तो बताया गया कि आज 19 बच्चे स्कूल आये हैं। उपस्थित कम रहने पर प्रिंसपल द्वारा गांवों में आलू खुदाई का कारण बताया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की उपस्थिति बढाने के लिये अभिभावकों को जागरूक किया जाए। साथ ही पीटीएम की नियमित बैठक की जाए। बाउंड्री वॉल का टूटा कोना सही करवाने के साथ ही परिसर व शौचालय में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। पढ़ाई पर सन्तुष्टि जताते हुए उसमें और अधिक सुधार करने के निर्देश दिये।
बच्चों की कापियां देखी और सवाल पूछे, सही जवाब पर दी शाबासी
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विकास खंड सिद्धौर के प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर के औचक निरीक्षण के दौरान बच्चों की कापियां देखी और कराए जा रहे स्कूल कार्य से सम्बंधित सवाल भी बच्चों से पूछे। कक्षा 3 की छात्रा अर्चिता से इंग्लिश विषय का पाठ पढ़वाया जिसे अर्चिता ने अच्छे से पढ़ा जिसपर जिलाधिकारी ने अर्चिता को शाबासी दी। कक्षा 2 के छात्र नैतिक ने अंग्रेजी वर्णमाला सुनाई जिस पर जिलाधिकारी ने नैतिक की हौसलाअफजाई की।
नोटबुक पर प्रतिदिन वर्क कराने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बच्चों की विषयवार कापियां बनवाने के साथ उनमें नियमित कार्य करवाने तथा उन्हें चेक करते रहने के निर्देश दिए।
छात्र उपस्थिति के साथ पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत
बच्चों की स्कूल में प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित हो इसके लिये पीटीएम बैठक करके अभिभावकों को जागरूक करें जिससे अभिभावक प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजें। जिलाधिकारी ने कहा कि पढ़ाई में और अधिक सुधार की जरूरत है खासकर जो बच्चे नियमित नहीं है उनपर विशेष ध्यान दिया जाए जिससे उनकी उपस्थिति और पढ़ाई दोनों में और अधिक सुधार हो सके।
परिसर की साफ सफाई और टूटी बाउन्ड्री की मरम्मत कराने के दिये निर्देश
प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा की स्कूल परिसर को स्वच्छ और साफ रखें तथा टूटी हुई बाउंडरी की मरम्मत कराई जाए।
मध्यान्ह भोजन के विषय में ली जानकारी
जिलाधिकारी ने बच्चों से पूछा कि आज स्कूल में क्या खाना बना था जिस पर बच्चों ने कहा कि दाल रोटी बनी थी, खाना कैसा था? इस सवाल पर बच्चों ने कहा कि अच्छा था।