एआरटीओं नें हाइवे पर बेतरतीब खड़ें वाहनों पर की कार्यवाही, 12 चालान

अपराध प्रहरी संवाददाता

एआरटीओ ने जनपद के ब्लैक स्पाटो का किया निरीक्षण

बाराबंकी। हाईवे पर सड़क सुरक्षा नियमों एवं दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओं प्रवर्तन की टीम नें हाइवें स्थित अवैध ढाबों, होटल, वर्कशाॅप के सामने बे-ढंग खड़े 12 वाहनों के चालान किये। एआरटीओं प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला नें वाहन चालकों कों जागरुक करते हुए कहा कि हाईवे स्थित होटल, मोटर वर्कशाॅप, अवैध दुकानों पर सही स्थान पर वाहन खड़ा करे। इसके उपरान्त एआरटीओं नें हाइवें स्थित ढाबा संचालकों कों सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुयें जागरुक किया। इसके साथ ही टीम ने जनपद के ब्लैक स्पाटो का भी निरीक्षण किया। अभियान के दौरान यातायात प्रभारी श्री रामयतन यादव मौजूद रहे।