आधार संशोधन के नाम पर बीएसएनल केन्द्र में हो रही अवैध वसूली !

अपराध प्रहरी संवाददाता

निर्धारित शुल्क से अधिक लिए जा रहे पैसे, आमजन परेशान

फतेहपुर, बाराबंकी। सरकारी आदेशों के बाद भी आधार कार्ड बनाने व संशोधन के नाम पर व मोबाइल नंबर लगवाने पर गांव और कस्बे के भोलेभाले लोगों से खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। बीएसएनल केन्द्र फतेहपुर में संचालित आधार सेंटर पर केंद्र संचालक के द्वारा खुलेआम आधार कार्ड के नाम पर बायोमेट्रिक प्रति आवेदक 200 रुपया शुल्क लिया जा रहा है। बता दें कि आज के समय में आधार कार्ड के बगैर सरकारी व गैर सरकारी कोई भी कामकाज नहीं हो पाता है। इसकी अनिवार्यता के चलते आधार सेंटरो पर बायोमेट्रिक अपडेट डेमोग्राफिक व नया आधार बनवाने को लेकर काफी भीड़ लगी रहती है। फतेहपुर क्षेत्र के गोपी मौर्य पुत्र राम कैलाश निवासी संगम लाल पुत्र मनीराम गिरजा शंकर पुत्र रामू का आरोप है कि बीएसएनल ऑफिस फतेहपुर में आधार कार्ड के नाम पर संचालक द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली की जा रही है

नहीं दी जा रही कोई रसीद

वहीं रुपए लेने के बाद कोई रसीद तक नहीं दी जा रही है। सूत्रों की माने तो बीएसएनल ऑफिस कर्मियों की मिली भगत से कई महीनो से आधार संचालक के द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से निर्धारित शुल्क से कई गुना ज्यादा धनराशि वसूली की जा रही है। जब कोई इसका विरोध करता है तो केंद्र संचालक उसके साथ अभद्रता करने पर आमादा हो जाते है, और उल्टी सीधी बात कह कर भगा देते हैं। फिलहाल ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।