8 मार्च को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

अपराध प्रहरी संवाददाता

जिला जज ने समस्त विभागों के नामित नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक

बाराबंकी। जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक आठ मार्च के आयोजनार्थ राजस्व न्यायालयों पर विचाराधीन वाद/प्री-लिटिगेशन वाद, विभिन्न विभागों में लम्बित मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण कराये जाने एवं लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के उद्देश्य हेतु जनपद बाराबंकी के समस्त विभागों के नामित नोडल अधिकारियों के साथ विचार विमर्श बैठक की गई।
श्री अनिल कुमार शुक्ल नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बताया गया कि आप सभी आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत आठ मार्च को सफल बनाये जाने हेतु अपने विभागों में ऐसे लंबित वाद जो राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किये जा सकते है उनको ज्यादा से ज्यादा चिन्हित कर उनका निस्तारण किया जाये एवं निस्तारित वादों की सूचना आठ मार्च को सायं तीन बजे तक आवश्यक रूप कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्राप्त कराये जिससे सभी विभागों की सूचना पोर्टल पर अपलोड की सके।
प्रशासनिक स्तर पर उक्त लोक अदालत का प्रचार प्रसार लेखपाल, आशा बहू, आगंनबाड़ी कार्यकर्ती आदि से कराये जाने एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के सहयोग से प्रभात फेरी इत्यादि द्वारा भी प्रचार प्रसार कराने एवं मनोरंजन विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक, समाचार पत्रों, पत्रिकाओं द्वारा भी व्यापक प्रचार प्रसार कराने हेतु सुझाव दिये गये। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक मामलों का चिन्हांकन कर उनका अधिक से अधिक निस्तारण करने हेतु भी निर्देशित किया गया। उपस्थित अधिकारीगण द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रतिभाग करने हेतु हर संभव प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर  इन्द्रसेन अपर जिलाधिकारी, अखिलेश नारायण सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एल0डी0एम0 विवेक कुमार, जिला विकास कार्यालय से रामलाल सहायक लेखाधिकारी, डाक विभाग से विवेक अवस्थी, अजय कुमार श्रीवास्तव, मनोरंजन कर विभाग से मानवेन्द्र वर्मा, श्रम विभाग से मयंक सिंह, लोक निर्माण विभाग से प्रियंक मणि, यूको बैंक से पीयूष गुप्ता, बैंक ऑफ बड़ौदा से रोहित कुमार यादव, पंजाब नैशनल बैंक से अमरेन्द्र कुमार सिंह, सिंचाई विभाग से शैलेन्द्र सिंह, विद्युत विभाग से दिनेश कुमार, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया से दीपिका सिंह, जिला विभाग से सरस वर्मा, वन विभाग से वरूण प्रताप सिंह, इण्डियन बैंक से प्रमोद सिंह, आर्यावर्त बैंक से सौरभ तिवारी, यूनियन बैंक से अधिवक्ता अमित वर्मा, नायब तहसीलदार रामनगर उपस्थित आयें।