होटल रॉयल रीलाइट में एक्सपोर्ट एवं RAMP से संबंधित आयोजित हुई कार्यशाला

अपराध प्रहरी संवाददाता

बाराबंकी। जनपद मुख्यालय स्थित होटल रॉयल रीलाइट में एक्सपोर्ट एवं RAMP से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद से निर्यात की सम्भावनाओ के बारे में चर्चा करना एवं भारत सरकार व राज्य सरकार के द्वारा निर्यात में दी जा रही योजनाओ की जानकारी उपलब्ध कराना व अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आ रहे अवसर के बारे में अवगत कराना था।
कार्यशाला में डीजीएफटी कार्यालय के संयुक्त निदेशक आर के सोनी, FIEO के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव, एमएसएमई DI कानपुर के संयुक्त निदेशक वी के वर्मा एवं युपिकान क़े विशाल चंदानी द्वारा निर्यात एवं RAMP से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बैठक में आये मेंथा एसोसिएशन के पदाधिकारी टेक राम शर्मा ने बताया कि बाराबंकी के एक्सपोर्ट में टेक्सटाइल प्रोडक्ट, एग्रो बेस्ड प्रोडक्ट तथा मेंथा आयल का एक अहम् भागीदारी हैं जिसको और बढ़ाने के लिये मेंथा आयल के वैल्यू एडेड प्रोडक्ट को बड़ावा देना चाहिए जिससे मेंथा से सम्बंधित एक्सपोर्ट को बृहद स्तर पर ले सके। बाराबंकी का एक्सपोर्ट 898 करोड़ था। सत्र 2023 24 में अप्रैल से नवंबर 594 करोड़ हैं, इसको बढ़ाने पर चर्चा कि गयी। यूपीएसआइसी रैंप यूपीकान एवं जिला उद्योग केंद्र इनके द्वारा इन्वायरमेंटल सोशल गवर्नन्स पर एमएसएमई को विस्तार पूर्वक जागरूक किया गया।जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा समस्त निर्यातकों को जिला प्रशासन से एक्सपोर्ट में वृद्धि हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया तथा जनपद के निर्यातक को उच्च स्तर पर ले जाने पर प्रयास पर बल दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी बाराबंकी  शशांक त्रिपाठी तथा राजीव कुमार सोनी निदेशक वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार, वी के वर्मा निदेशक msme मंत्रालय भारत सरकार, आशुतोष श्रीवास्तव उपायुक्त उद्योग,यूपीकॉन से देवदत्त पाण्डेय, अतुल मिश्रा धीरेन्द्र प्रताप सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।