शिकायत का डीएम ने लिया संज्ञान, खराब सड़क की तत्काल हुई मरम्मत

अपराध प्रहरी संवाददाता

बाराबंकी। डीएम शशांक त्रिपाठी जनहित से जुड़ी हर प्रकार की शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते है और फिर मामले की फीडबैक भी लेते है। वह शिकायत निस्तारण में दिनों की संख्या नहीं बल्कि घंटों की संख्या में फीडबैक लेते है कि कौन सी समस्या कितने घण्टे में निस्तारित हुई है ? कार्य करने की उनकी इस शैली से जनपदवासी उनसे प्रभावित भी है और बेझिझक उनसे जनसमस्याएं बता भी रहे है। एक शिकायतकर्ता ने बताया कि लखनऊ वाया अयोध्या हाइवे पर कालिका हवेली रेस्टोरेंट के पास सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए है जिनसे वाहनों के पलटने का खतरा बना रहता है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सड़क की मरम्मत कराने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी के निर्देश मिलते ही सड़क मरम्मत के लिये सम्बंधित अधिकारियों की टीम तत्काल सड़क की मरम्मत में जुट गई जिससे शाम होने से पहले ही सड़क की मरम्मत का कार्य संपन्न हो गया।