अपराध प्रहरी संवाददाता
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में द्वितीय डीसीसी की बैठक संपन्न हुई जिसमें फाइलेरिया से बचाव की दवा 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर निशुल्क खिलाई जाएगी। लिम्फेटिक फाइलेरिया (हाथीपांव) एक गंभीर रोग है, जो आजीवन विकलांगता का कारण बन सकता है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी को दवा देना नहीं है सभी को अपने सामने दवा खिलानी है। जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लॉकों में बनी रैपिड रिस्पॉन्स टीम पूरी तरह सक्रिय रहेगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव, एसीएमओ डॉ डी के श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी सुजाता ठाकुर, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पांडेय, दिव्यांग कल्याण अधिकारी, ईओ सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।