डीएम ने पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा

अपराध प्रहरी संवाददाता

बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जिला स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, उप कृषक निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कृषि अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता , लीड बैंक मनैजर एवं बैकर्स तथा जनपद के वेण्डर्स उपस्थित रहे। बैठक में नेडा के परियोजना अधिकारी श्री टीका राम द्वारा बताया गया कि पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत जनपद को 15000 घरों में ऑनग्रिड सोलर पावर प्लान्ट लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों की ओर से सब्सिडी दी जाएगी, ऐसे में सोलर पैनल की बढ़ी लागत सब्सिडी में कवर हो जायेगी। पी0एम0सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत घरेलु उपभोक्ता अपने घरों में स्वीकृत विद्युत भार समतुल्य क्षमता का ऑनग्रिड सोलर पावर प्लान्ट लगवा सकते है। सोलर पावर प्लान्ट की अनुमानित लगात 65000 रू0 प्रति किलोवाट आती है। उक्त योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा 15,000 प्रति किलोवाट अधिकतम 30,000 का अनुदान तथा केन्द्र सरकार द्वारा 1 से 02 किलोवाट तक अधिकतम 60,000 रू0 एवं 03 किलोवॉट की स्थापना पर कुल 78000 का अनुदान दिया जा रहा है, 03 किलोवाट सोलर रूफटाॅप पावर प्लान्ट की स्थापना पर राज्यसरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा कुल 108,000 रुपये की अनुदान धनराशि देय है। जो उपभोक्ता के बैंक खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से भुगतान की जाती है, 03 किलोवाट संयंत्र की स्थापना हेतु राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण दिया जा रहा है।