अपराध प्रहरी संवाददाता
सदर तहसील की अस्थायी अवैध कब्जे की भूमि को राजस्व विभाग ने कराया खाली
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देशानुसार ग्राम सरसौंदी, परगना देवा, तहसील नवाबगंज की भूमि पर बिना किसी आवंटन के किये गये अस्थायी अवैध कब्जे को राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर खाली कराने की कार्यवाही की गई। यह जानकारी तहसीलदार नवाबगंज ने देते हुए बताया कि सदर तहसील की भूमि गाटा संख्या 309 क्षेत्रफल 1.411हे0 श्रेणी 6-2, हरिजन आबादी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत के कम में जिलाधिकारी, बाराबंकी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में गठित राजस्व व पुलिस टीम द्वारा स्थलीय जांच की गयी। जांच में पाया गया कि लगभग 01 माह पूर्व 35 व्यक्तियों द्वारा बांस-बल्ली, पन्नी-तिरपाल आदि डाल कर हरिजन आबादी की भूमि पर अवैध रूप से अस्थायी कब्जा किया गया था। राजस्व टीम द्वारा हरिजन आबादी गाटा संख्या गाटा संख्या 309 क्षेत्रफल 1.411हे0 को पैमाइश करके चिन्हित किया गया तथा इस भूमि पर बिना किसी आवंटन के किये गये अस्थायी अवैध कब्जे को राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर खाली करा दिया गया।