अपराध प्रहरी संवाददाता
सभी सीएचसी और पीएचसी के चिकित्साधिकरियों और कर्मचारियों की उपस्थिति का जूम ऐप से किया गया निरीक्षण
अनुपस्थित सात चिकित्साधिकारी सहित तीन कार्मिकों से मांगा गया जवाब
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी चिकित्साधिकरियों और कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण जूम ऐप के माध्यम से किया गया। जिसके क्रम में सात चिकित्साधिकारी और तीन कार्मिकों के अनुपस्थित पाए जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश निर्गत गए हैं और बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।