अपराध प्रहरी संवाददाता
निष्प्रयोज्य वस्तुएं कार्यालय में ना रखे जाएं
बाराबंकी। ज़िलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, राजस्व अभिलेखाकार, चकबंदी न्यायालय, जिला कोषागार सहित कलेक्ट्रेट परिसर आदि का निरीक्षण किया और कहा कि सभी कार्यालयों को हर हाल में स्वच्छ बनाए रखे जाने के प्रयास हर स्तर पर सतत प्रक्रिया के तहत किए जाने चाहिए। डीआरडीए सभागार में लगे हुए फोटोग्राफ्स का अवलोकन किया और ब्लॉक मैप को भी देखा। उन्होंने कहा कि कार्यालय में निष्प्रयोगी वस्तुएं न रखी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिकारी और कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। कार्यों में विलंब या लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान राजस्व अभिलेखागार पहुंचकर नकल सवाल जवाब की जानकारी प्राप्त की और पेंडेंसी कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। चकबंदी न्यायालय के निरीक्षण के दौरान वहां पर लटके तारों को सुव्यस्थित कराने तथा विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जहां पर भी गंदगी या फिर कूड़े के ढेर है, उनको तत्काल हटाकर परिसर में साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में समयांतर्गत कार्यो का संपादन किया जाए। उन्होंने कहा कि साफ़ सफ़ाई के प्रति सभी कर्मियों को सदैव सजग रहना चाहिए। ज़िलाधिकारी ने कहा कि राजस्व अभिलेखों के आधुनिक ढंग से संरक्षित करने के प्रयासों के कार्यों में तेज़ी लाई जाए और नियमित रूप से अभिलेखों का निरीक्षण भी किया जाए। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विवेकशील, पीडी डीआरडीए मनीष कुमार, प्रशासनिक अधिकारी गुरू सहाय निगम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।