अपराध प्रहरी संवाददाता
बाराबंकी । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के मंशानुरूप एवं पंकज कुमार सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के निर्देशन में मातृ पित्र सदन, नवाबगंज जनपद बाराबंकी में वृद्धजनों के अधिकार विषयक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा उपस्थित वृद्वजनोें से स्वास्थ्य एवं खानपान के व्यवस्था तथा अन्य सुविधाओं के बारे में पूछताछ की गयी। वृद्वाश्रम में उपस्थित कर्मचारियों से भोजन से संबंधित मेन्यू के बारे में जानकारी की गयी एवं निर्मित पंजिकाओं का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ नागरिकों को प्राप्त निःशुल्क विधिक सहायता के उपबन्धों तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रिया कलापों के बारे में भी जानकारी दी गई। लोगों से विवाद को सुलह समझौते द्वारा लोक अदालत एवं मध्यस्थता के माध्यम से निपटाये जाने के बारे में भी बताया गया। संस्था में रहने वाले बुजुर्गों को वरिष्ठ नागरिक से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर से मातृ पित्र सदन के वृद्ध लोग लाभान्वित हुए और उनके द्वारा पुनः ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की अपेक्षा की गई।
इसके अतिरिक्त राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोरी)/राजकीय विशेष गृह (किशोरी) में विधिक जागरूकता शिविर किया गया। सम्प्रेक्षण गृह किशोरी में निरूद्व संवासनियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा उनके स्वास्थ्य, खानपान तथा शिक्षा एवं योगा से संबंधित जानकारी ली गयी। इस अवसर पर सुधा सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सबा फातिमा सिविल जज (जू0डि0) राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोरी/विशेष गृह किशोरी तथा मातृ-पित्र सदन संस्था के कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कनिष्ठ लिपिक सौरभ शुक्ला उपस्थित रहे।