चालको व परिचालको को अग्निशमन यंत्र सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश

अपराध प्रहरी संवाददाता

विद्यालय प्रबन्धको एंव प्रधानाचार्य के साथ एडीएम एंव एआरटीओ ने की बैठक

बाराबंकी। रोड़ सेफ्टी नियमो के प्रति जागरुक व पालन कराये जाने हेतु परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार मे अपर जिलाधिकारी इन्द्रसेन की अध्यक्षता मे विद्यालयो के प्रबन्धको एंव प्रधानाचार्य के साथ बैठक हुई। बैठक मे अपर जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल बस मे अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट-एड़ बाक्स का अधिकतर चालक परिचालक को प्रयोग करना भी नहीं आता है। जिसको लेकर स्कूल प्रबन्धक एंव प्रधानाचार्यो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर चालको व परिचालको को प्रशिक्षित करे। बैठक मे एडीएम ने सभी विद्यालयो को 31 जनवरी तक फिटनेस कराये जाने हेतु निर्देशित किया, अन्यथा 1 फरवरी से नोटिस जारी कर 15 दिन के समय के बाद गाड़ी को स्क्रैप किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने स्कूलों में बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना बेहद ही आवश्यक है। ताकि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। ऐसे में बच्चों को स्कूल में ही यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाये। एआरटीओ शुक्ला ने कहा कि बच्चो को गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने, सीटबेल्ट और हेलमेट पहनने, फुटपाथ पर सावधानी से चलने, जेब्रा क्रॉसिंग से ही सड़क क्रॉस करने, गति सीमा एंव शराब पीकर गाड़ी न चलाये जाने को लेकर जागरुक करे। बैठक मे एआरटीओ ने स्कूल प्रबन्धको एंव प्रधानाचार्यो को समय से फिटनेस कराये जाने को लेकर निर्देशित किया। तथा अनफिट स्कूली वाहन संचालित होने वाले वाहनों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कही। बैठक मे जिला विद्यालय निरीक्षक ओ0पी त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, रेड़क्रास सोसाएटी अध्यक्ष शेलेन्द्र सिंह, बाबा गुरुकुल एकेडमी प्रबन्धक हरपाल सिंह सहित अन्य स्कूल के प्रबन्धक एंव प्रधानाचार्य मौजूद रहे।