जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

अपराध प्रहरी संवाददाता

बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बंध में जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की गवर्निंग बॉडी की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने विभाग की योजनाओं/ कार्यों के प्रगति की अद्यावधि समीक्षा की। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान और जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम पर चर्चा की और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आयुष्मान अरोग्य मंदिरों की क्रियाशीलता पर समीक्षा करते हुए टेली कंसल्टेशन बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रत्येक ब्लॉक में बीटीएफ मीटिंग समय से कराने के निर्देश दिए। सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में लिंक वर्कर की नियुक्ति समय पर कर ली जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधीक्षकों को शतप्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। बीएचएनडी सत्रों पर ऑगनबाडी वर्कर की उपस्थित रहे इसके लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया साथ ही आशाओं की भी उपस्थिति के लिये निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जहाँ कहीं पर टीकाकरण में अवरोध उत्पन्न हो रहा हो तो प्रशासन की मदद ली जाए। जननी सुरक्षा योजना का भुगतान लाभार्थियों को शतप्रतिशत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, पीएचसी सहित आयुष्मान अरोग्य मंदिरों पर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए बाहर से दवाएं न लिखी जाए। एचआइवी और शिफ़्लिस किट सभी बीएचएनडी सत्रों और स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध रहे। टी0बी0 लाभार्थियों का शतप्रतिशत भुगतान समय पर किया जाए। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान गर्भवती माताओं को प्रत्येक माह की 01, 09, 16 व 24 तारीख़ों को उनकी जांच व अल्ट्रासाउंड जांच हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए। शिशु और मातृ मृत्यु की समीक्षा करते हुए प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्कूल- कालेजों के आस-पास गुटका की दुकानों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम नवाबगंज आर जगत साईं, प्रशिक्षु आईएएस काव्या सी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (आरसीएच) डॉ. डी के श्रीवास्तव, व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (आरआई) डॉ. राजीव सिंह, डीटीओ डॉ राजीव टंडन, डीपीएम (एनएचएम) अम्बरीष द्विवेदी, एसएमओ डॉ उपांत राव डोंगरे, यूनिसेफ से पूणेंद्र मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित सभी सीएचसी अधीक्षक, बीपीएम, जिला आयुष्मान नोडल अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।