डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक

अपराध प्रहरी संवाददाता

बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों / योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने आरडीएसएस की प्रगति, विभिन्न योजनाओं के कार्यों की प्रगति, बिलिंग की प्रगति, ऊर्जा प्राप्ति, अधिकतम लाइन हानि वाले पोषक पर कार्यवाही, परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता, क्षतिग्रस्त परिवर्तकों के सापेक्ष फ्रेश / ट्राली परिवर्तकों की उपलब्धता और एक मुश्त समाधान योजना के प्रगति कार्यों की अद्यावधि समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्रुटिपूर्ण बिलों के सम्बंध में उपभोक्ताओं की समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण किया जाए। रामनगर ब्लॉक में त्रुटिपूर्ण बिलों की समस्या अधिक है, प्राथमिकता से इसका निराकरण किया जाए। जितने कार्य प्रगति पर है उन्हें समयान्तर्गत पूर्ण किया जाए। खराब ट्रांसफार्मर को समय पर बदलने की कार्यवाही की जाए। नई लाइन बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करें कि मीटर रीडर शुद्धता के साथ विद्युत बिलों की पर्ची निकाले जिससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अंडरग्राउंड है और ओपेन विद्युत लाइन के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाए। विद्युत बिलों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विद्युत ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत विद्युत बिलों की वसूली में कॉफी प्रयास किये गए है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ओटीएस योजना का और अच्छे से प्रचार-प्रसार किया जाए, पम्पलेट और अलाउंस भी कराया जाए जिससे उपभोक्ता इसका लाभ उठा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, जॉइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साईं, प्रशिक्षु आईएएस काव्या सी, अपर जिलाधिकारी इन्द्रसेन, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विद्युत राजबाला सहित विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।