अपराध प्रहरी संवाददाता
जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक लोकसभागार, कलेक्ट्रेट, बाराबंकी में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिले में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 1581 राजस्व ग्राम हैं एवं कुल 849 नग पेयजल योजनायें निर्माणाधीन हैं। जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन शिरोपरि जलाशयों के निर्माण की प्रगति धीमी होने पर कार्यदायी फर्मों को मैनपावर बढ़ाते हुए समयान्तर्गत निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांवों में पाइप लाइन बिछाते समय सड़कें टूट गयी हैं उन सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर गुणतापूर्वक पूर्ण कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण), अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।