अपराध प्रहरी संवाददाता
लखनऊ। ए के हेल्प सोशल फाउंडेशन द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और सभी ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया। ए. के. हेल्प सोशलफाउंडेशन के निदेशक अनंत राम पांडेय ने कार्यक्रम के दौरान डॉ. सी.पी.शर्मा चेयरमैन, राज्य विधानमंडल पेंशनर्स संस्थान, योगेश कश्यप, जिलाध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और सर्वेश कुमार सोनी, निदेशक, भारती योग परिषद को सम्मानित किया। इस अवसर पर कांती पांडेय, उपाध्यक्ष, ए के हेल्प सोशल फाउंडेशन ने पूर्व पासपोर्ट अधिकारी माया देवी का सम्मान किया। ए के हेल्प सोशल फाउंडेशन की सचिव पूजा पांडेय ने आशा मिश्रा, अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद को सम्मानित किया। समारोह में ए के हेल्प सोशल फाउंडेशन की अध्यक्ष नीलू पांडेय ने मोनी सिंह, अध्यक्ष, युवा जनशक्ति संगठन का भी सम्मान किया। इसके अलावा, कुणाल वर्मा, अध्यक्ष, के फिटनेस सेंटर, जितेंद्र श्रीवास्तव, सचिव, हेल्पवे, अर्जुन मौर्या, अध्यक्ष, कार्तिकेय सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन, शुभम गुप्ता, एक परिवर्तन फाउंडेशन, समरीन बानो, द समरीन योगा सहित अन्य संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा भी सम्मानित किया गया। इस आयोजन के जरिए जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरित करने का कार्य भी कर रहे थे। आयोजन के दौरान सभी ने एकजुट होकर समाज में मिलजुल कर रहने का संदेश दिया तथा अपने अपने विचार साझा किया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्य बालकिशोर पांडेय, आलोक पांडेय, प्रतिमा पांडेय, प्राची पांडेय ने सभी को प्रसाद बाँटा। उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और इस सामाजिक पहल की सराहना की।