अपराध प्रहरी संवाददाता
बाराबंकी। दरिद्र नारायण की सेवा के महाकुम्भ में आज प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह राम वन कुटीर आश्रम पहुंचे मंत्री ने स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर 9 जनवरी से चल रहे मोतियाबिंद के आपरेशन शिविर का निरीक्षण किया एवं वार्ड में जाकर 15 जिलों से आपरेशन कराने आये हुये मरीजों का हाल-चाल पूछा तथा आपरेशन कक्ष में जाकर देश के सेवाभावी डॉक्टरों का उत्साहवर्धन किया मंत्री जी ने देश के सेवाभावी डॉक्टरों से कहा कि मै आप लोगों के आगे नतमस्तक हो गया क्योंकि मेरे प्रदेश में आकर आप लोग गरीब लोगों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराकर मेरे प्रदेश को स्वस्थ कर रहे है। मंत्री जी ने आश्रम में विराजित रोगहरण श्री हनुमान जी के मन्दिर में माथा टेक कर आपरेशन कराने आये मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की मंत्री जी का लायंस क्लब चर्च गेट मुम्बई के पदाधिकारियों ने श्रीनाथ जी का दुपट्टा देकर सम्मानित किया इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ये शिविर अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय है यहां पर हनुमंत लाल जी की कृपा बरस रही है। पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जी का चिन्तन अन्त्योदय का साकार रूप यहाँ पर देखने को मिल रहा है इस प्रकार का आयोजन अगर प्रदेश के अन्य जिलों में स्वयं सेवी संस्थाएं करने लगे तो पूरा प्रदेश रोग मुक्त हो जायेगा। वीरान जंगल में स्वास्थ्य सेवाओं की विश्व स्तरीय सुविधायें उपलब्ध कराना आसान नही है। मै लखनऊ पहुंच कर माननीय मुख्यमंत्री को इस स्थान पर हो रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बतांऊगा कि यहाँ का मॉडल पूरे प्रदेश में लागू करें। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि 9 जनवरी से चल रहे निःशुल्क आपरेशन शिविर में आज तक 1104 सफल आपरेशन डॉ जैकब प्रभाकर जालंधर (पंजाब) की टीम के द्वारा कर दिये गये हैं। पूरा आश्रम हनुमान जी के जयकारों से गूंज रहा है देश के कोन-कोने से आ रहे सेवादार मरीजों की सेवा करने में लगे हुये हैं इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी डॉ अवधेश कुमार यादव, डॉ डी0के0 श्रीवास्तव कार्यक्रम अधिकारी नेत्र, डॉ राजीव सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ संजीव शाहू नेत्र सर्जन, टी0एन0 वर्मा वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधीकारी, अरविन्द कुमार नेत्र परीक्षण अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।