अपराध प्रहरी संवाददाता
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की अद्यावधि समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया गतिमान है उसमें तेजी लाई जाए। जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है उन गांवों में अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि ग्रामपंचायतों में चारागाह, तालाब व अन्य प्रकार की सरकारी जमीनों पर यदि किसी ने कब्जा कर रखा है तो उसपर कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जे को खाली कराया जाए। दहिला और तेजवापुर गांव में चकबंदी प्रक्रिया के विरोध के कारणों का पता लगाकर गतिरोध को दूर कराया जाए और अधूरी चकबंदी प्रक्रिया को अविलंब पूरा किया जाए। यदि कोई बेवजह चकबंदी प्रक्रिया में अवरोध उत्पन्न करे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। ग्राम प्रधानों की यह प्रशासनिक जिम्मेदारी है कि वह चकबंदी के कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने में सहयोग करें। पेरी, मौलाबाद सहित जिन गांवों में तीसरे चक्र की चकबंदी होनी है उसकी कार्यवाही भी जल्द शुरू की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपालों की टीम बनाकर गतिमान चकबंदी प्रक्रिया में तेजी लायी जाए। दरांवा और परसा गांवों में चकबंदी की प्रक्रिया की अविलंब शुरुआत की जाए। भदरास, मवइया, रसूलपुर, कान्हीपुर, सहावर, बिजौली, डिंगरी, बच्छराजमऊ, लाही, बबुवापुर, ओदार, खुज्जी, जासेपुर, सलेमाबाद, महोलिया आदि गांवों में चकबंदी कार्य समय से पूर्ण कराया जाए। अवैध प्लॉटिंग करने वाले या चकमार्ग सहित सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जाए। इसके अलावा जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया गतिमान है या शुरू की जानी है उन सभी गांवों में अविलंब चकबंदी के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए। इस अवसर पर एडीएम श्री इन्द्रसेन, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी, चकबन्दी व सहायक चकबंदी अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।