अपराध प्रहरी संवाददाता
फतेहपुर, बाराबंकी। विकासखंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत नंदरासी में वित्तीय अनियमितता बरते जाने के मामले में सचिव को हटाकर जवाब मांगा गया है। प्रधान से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है। मालूम हो कि फतेहपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत नंदरासी निवासी शशि कुमार ने वित्तीय अनियमितता व भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। डीएम ने जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियंता लोक निर्माण को जांच सौंपी। जांच टीम ने जांच में पाया कि अंत्येष्टि स्थल, नाली निर्माण, साफ सफाई, इंटरलाकिंग, सचिवालय मरम्मत, विद्यालय में मिट्टी पटाई कार्य समेत अन्य कार्यों का चार लाख 78 हजार तीन सौ 43 रुपये ग्राम प्रधान राम निवास ने अपने पुत्र अजय कुमार के खाते में योजनाओं का पैसा निकालकर भ्रष्टाचार किया। वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर डीपीआरओ नीतेश भोंडेले ने प्रधान व पंचायत सचिव को पत्र जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है। वहीं मरम्मत और विकास संबंधी मामलों में वित्तीय अनियमितता और गबन के मामले में शुक्रवार को ग्राम पंचायत सचिव बजरंगी प्रसाद को नंदरासी ग्राम पंचायत से हटा दिया है। एडीओ पंचायत फतेहपुर दुर्गा प्रसाद ने बताया कि हटाए गए सचिव के स्थान पर नवागत सचिव दिव्या वर्मा को गांव की जिम्मेदारी दी गई है।