जिले में फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति से जिलाधिकारी नाराज, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अपराध प्रहरी संवाददाता

बाराबंकी। जनपद में फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति को देखते हुए जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा जनपद के सभी जन सुविधा केंद्रों को प्रातः 5:00 बजे से अपरान्ह 12:00 बजे एवं सायं 5:00 से रात्रि 12:00 बजे तक खोलते हुए फार्मर रजिस्ट्री का कार्य संपादित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस कार्य में सहयोग हेतु सम्बंधित उप जिलाधिकारी के स्तर से जनपद के प्रत्येक गांव के समस्त जन सुविधा केंद्रों हेतु कृषि विभाग / राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों / पंचायत सहायक को नामित किया जाएगा जो जन सुविधा केंद्रों पर किसानों को लाने का कार्य करेंगे। प्रत्येक जन सुविधा केंद्र द्वारा प्रतिदिन कम से कम 30 फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाना है। कार्य में शिथिलता बरतने वाले जन सुविधा केंद्रों एवं कार्मिकों के विरुद्ध जिलाधिकारी महोदय के स्तर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। समस्त किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। अतः किसान अपने निकटस्थ जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपनी फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराने का कष्ट करें