अपराध प्रहरी संवाददाता
बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और उपजिलाधिकारी नवाबगंज आर जगत साईं के साथ पटेल तिराहा बाराबंकी का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। मालूम हो कि जनपद बाराबंकी मुख्यालय पर पटेल तिराहा मुख्यालय का प्रमुख तिराहा है जो कि जनपद को प्रदेश की राजधानी से जोड़ता है तथा सदैव व्यस्ततम जाम की चपेट में रहता है। तिराहे पर लगातार जाम स्थिति को खत्म करने के लिए जिलाधिकारी बाराबंकी ने जाम समाप्त कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।