अपराध प्रहरी संवाददाता
बाराबंकी। नववर्ष की बेला पर बनीकोडर ब्लॉक के ग्राम छन्दवल में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल के बच्चों के साथ जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीकृष्ण चंद सिंह ने गर्म यूनीफार्म स्वेटर वितरित कर नए साल की खुशियां मनाई। मुख्य अतिथि जिला जज पंकज कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि सचिव डालसा श्रीकृष्णचंद सिंह, रेडक्रॉस के चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, वाइस चेयरमैन हुमायूं नईम खान, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा रहीं, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके ज़िले को साहित्यकार अनिल श्रीवास्तव लल्लू, ओज कवि सनत कुमार अनाड़ी को भी सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रबंधक रत्नेश कुमार ने किया तथा स्कूल स्थापना का स्ट्रगल तथा बच्चों को दी जारी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जानकारी दी।
स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने हाथों से बनाई ग्रीटिंग्स भेंट की और स्वागत गीत के साथ ही बाल विवाह की लघु नाटिका और क्लासिकल लोक गीत के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। जनपद न्यायाधीश ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। जनपद न्यायाधीश ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में संचालित इस विद्यालय से बच्चों का सर्वांगीण विकास परिलक्षित हो रहा है। जिला जज ने कहा कि सभी बच्चों के अभिभावक अपने बच्चे के नाम से बैंक में खाता खुलवाकर प्रतिदिन 10 रुपये जमा करें, यह 10 रुपये बच्चे के कैरियर बनाने में एक बड़ी धनराशि के रूप में उसका मार्ग प्रशस्त करेगा। डालसा के सचिव श्रीकृष्णचंद सिंह ने बच्चों को प्रेरक कविता सुनाई और कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इनके विकास के सभी अवसर उपलब्ध कराना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कठिन परिश्रम से स्थापित व संचालित स्कूल के संचालक सराहना के साथ नए वर्ष की सभी को बधाई दी। इस अवसर पर रेडक्रॉस के चेयरमैन ने स्कूल में पल्स ऑक्सिमिटर और गरीब बच्चों के अभिभावकों को कम्बल जिला जज के हाथों से वितरित कराया और चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तो वहीं वाइस चेयरमैन हुमायू नईम खान ने सभी को बधाई दी। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल की शिक्षिकायें वन्दना वर्मा, शारदा रावत, पूनम रत्नाकर, प्रिया मौर्या, सरिता यादव, जियालाल, सरोज, सरस्वती सहित बच्चे एवं उन सभी के अभिभावक मौजूद रहे।