क्षय रोगियों का पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम आयोजित
अपराध प्रहरी संवाददाता
बाराबंकी। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में चलाये जा रहे 100 दिवसीय सघन टी0बी0 उन्मूलन अभियान को सफल बनाये जाने हेतु बुधवार को नगर पालिका परिषद बाराबंकी में जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार द्वारा क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के तहत अभी तक 600 नए मरीज चिन्हित किए जा चुके है। इस समय जनपद में करीब 8 हजार से ज्यादा टी0बी0 मरीज है। नए टी0बी0 पेशेंट को चिन्हाकिंत किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी टी0बी0 मरीज है उनके साथ एक नि:क्षय मित्र जरूर हो जाये जो उनके इलाज के दौरान उनका साथी बना रहे। कई बार टी0बी0 मरीज बीच में दवाई लेना बंद कर देते है जिससे अगली बार उन्हें दवाई का उतना असर नहीं हो पाता है। इसलिये प्रधानमंत्री जी का कहना है कि हर मरीज के साथ एक नि:क्षय मित्र जरूर हो जो यह देखे की मरीज अपनी दवाई रेगुलर रूप से ले रहा है या नहीं और दूसरी बात नि:क्षय मित्र को यह देखना है कि टी0बी0 मरीज को प्रतिमाह पोषण पोटली भी मिलती रहे, जिससे उन्हें अच्छा पोषण प्राप्त होता रहे। जिलाधिकारी ने नि:क्षय मित्रों से अनुरोध करते हुए कहा कि टी0बी0 मरीज को 6 माह तक नियमित दवाई के साथ पोषण पोटली जरूर उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि यदि आज हम टी0बी0 मरीज को चिन्हित कर लेते है तो 31 दिसंबर 2025 तक हम जनपद सहित पूरे भारत को टी0बी0 मुक्त बना सकेंगे। कार्यक्रम के अंत में टी0बी0 उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिलाधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद नवाबगंज अध्यक्षा शीला सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रशासन) डॉ0 डी. के. श्रीवास्तव, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजीव टण्डन, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ जितेंद्र पाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजीव सिंह, डीपीएम अम्बरीष द्विवेदी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अभय कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ लव गुप्ता, जिला समन्वयक शिप्रा सिंह व रितेश सिंह आदि उपस्थित रहे।