सेठ जयपुरिया विद्यालय के कार्निवाल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए आयोजित

अपराध प्रहरी संवाददाता

फतेहपुर, बाराबंकी। तहसील फतेहपुर के अंतर्गत संचालित सेठ आनन्द राम जयपुरिया स्कूल में नव वर्ष के अवसर पर कार्निवाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन फतेहपुर के अध्यक्ष प्रदीप निगम व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार के के जैन ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप निगम ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है तथा ऐसे कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित होते रहने चाहिए जिससे कि बच्चे नई-नई चीज जीवन में सीख सकें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार के के जैन ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को आज की प्रतिस्पर्धात्मक जीवन में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन अत्यंत प्रासंगिक एवं उपयोगी साबित होगा। विद्यालय द्वारा आयोजित कार्निवल में विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स मेडिकल कैंप, निशानेबाजी कैंप, खान-पान के स्टाल और विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए। इस अवसर पर छात्रों के बीच विभिन्न प्रकार के गेम्स, गायन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिताएं के साथ अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई और बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर छात्रों के अभिवावक अंजू चन्द्रा, चंदन जायसवाल, अनुपम निगम समेत समस्त छात्रों के अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्निवाल में आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों को प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य, सुमित द्विवेदी, अर्पित श्रीवास्तव, चक्रेश एवं अन्य विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।