प्रेम प्रसंग के चलते हुई महिला की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

अपराध प्रहरी संवाददाता

फतेहपुर, बाराबंकी। दलित विधवा महिला की मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देने से परेशान युवक ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। इस बात का खुलासा आज स्वाट सर्विलांस व फतेहपुर पुलिस ने हत्या अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आला कत्ल चाकू बरामद कर किया है। पुलिस ने हत्या अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। विधवा महिला की हत्या का खुलासा करते हुए संयुक्त पुलिस टीम ने बताया कि अभियुक्त सर्वेश मृतका से फोन पर बात-चीत करता था एवं मृतका ने अभियुक्त से रुपये भी उधार ले रखे थे। अभियुक्त द्वारा फोन किए जाने से परेशान होकर मृतका ने अभियुक्त के नम्बर को ब्लाक कर दिया तथा महिला गांव में उसकी बुराई  भी करती रहती थी। अभियुक्त ने इन सभी बातों से क्रोध में आकर मृतका की हत्या किए जाने की योजना बनाई। वहीं जब मृतका खेत में शौच के लिए गयी तो वहां पर पूर्व से ही मौजूद अभियुक्त सर्वेश द्वारा मौका पाकर मीना कुमारी पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो यह मामला खुलकर सामने आ गया। मालूम हो कि गत दिवस मामला उस वक्त प्रकाश में आया था जब दलित विधवा महिला की रक्त रजित लाश खेत में पड़ी मिली थी। इसके बाद न सिर्फक्षेत्र में दहशत का माहौल था बल्कि पुलिस के भी होश उड़ गए थे तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जल्द खुलासे का दावा कर जांच शुरू की थी।