अपराध प्रहरी संवाददाता
महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की दिशा में एक सार्थक प्रयास
लखनऊ। महाकुंभ-2025 के दौरान उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के प्रयागराज स्टेशन पर यात्री सुविधा संबंधी कार्यों की दिशा में मण्डल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में किये जाने वाले कार्यों के तहत एक सार्थक प्रयास करते हुए स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए नवनिर्मित वातानुकलित वेटिंग रूम का शुभारंभ किया। आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसजित इस पूर्णतया वातानुकलित वेटिंग रूम में एक बड़ी स्क्रीन का टीवी, महिला, पुरुष एवं दिव्यांगजन हेतु शौचालय एवं जलपान की व्यवस्था है | इस वेटिंग रूम का शुल्क प्रति वयस्क रुपया 10/- प्रति घंटा एवं 5-12 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए रुपया 05/- प्रति घंटा निर्धारित किया गया है तथा इस वेटिंग रूम में अधिकतम 50 व्यक्तियों के एकसाथ ठहरने की क्षमता है | इसके अतिरिक्त इस वेटिंग रूम में गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान संबंधी सूचना की जानकारी भी उद्घोषणा के द्वारा प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त होगी | यह वेटिंग हॉल यात्रियों एवं उनके परिजनों को विश्राम प्रदान करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा I