अपराध प्रहरी संवाददाता।
जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति /जल जीवन मिशन की बैठक में दिए दिशा निर्देश
बाराबंकी। मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत गांव-गांव नल से जल पहुँचाने की महत्वाकांक्षी प्रक्रिया के अन्तर्गत जो कार्य किए जा रहे हैं, उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। पंप हाउस और पानी की टंकी के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के साथ ससमय पूरा किया जाए। ट्यूवेल निर्माण, पंप हाउस निर्माण, बाउंड्री निर्माण आदि सभी अवशेष कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। इसके अलावा आवागमन के रास्ते, सड़क आदि को ऊबड़ खाबड़ करके ना छोड़ दिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नियमानुसार पाईप लाइन आदि का कार्य शुरू होने के बाद निर्धारित समय में सड़क पूर्व की स्थिति में आ जानी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जनपद बाराबंकी के ग्रामीण क्षेत्रों के जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अ सुदन ने कहा कि प्रत्येक साइट पर किस तारीख को काम शुरू हुआ, सड़क टूटी और किस तारीख को कार्य पूरा हो जाएगा, इसका विवरण तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कारण आवागमन प्रभावित नहीं होना चाहिए। इस कार्य के लिए नामित संस्था द्वारा यदि ढिलाई की जा रही है, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार पेनाल्टी लगाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में जल जीवन मिशन के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करने के प्रयास किए जाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने शिरोपरि जलाशय के निर्माण कार्य में वांछित प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अभियन्ता क्षेत्रवार जल जीवन मिशन के कार्यो के शीघ्र पूर्ण करने के लिए स्वयं एक डेडलाइन तैयार करें। समस्त निर्माणाधीन एजेन्सियों को प्रत्येक दिन निर्धारित संख्या में हाउस कनेक्शन प्रदान करने के लिये मुख्य विकास अधिकारी ने सख्त निर्देश दिये। जिन स्थानों पर पानी की सप्लाई शुरू हो गयी है वहाँ पर कनेक्शन का निर्धारित शुल्क भी जमा कराना शुरू किया जाए जिससे रेवेन्यू आना शुरू हो सके। बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम, सहायक अभियन्ता एवं जूनियर इंजीनियर सहित अन्य एजेन्सियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेे।