कार्यों में लापरवाही बरतना बाराबंकी की एआरएम को पड़ा महगा, हुई निलंबित !

यातायात अधीक्षक बलराज बने बाराबंकी के कार्यवाहक एआरएम

अपराध प्रहरी संवाददाता।
बाराबंकी। लगातार प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही  व सूचनाएं छिपाने पर बाराबंकी की सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुधा को निलंबित कर दिया गया है। बाराबंकी डिपो के संविदा परिचालक की मौत की सूचना न मिलने से नाराज प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने आदेश में लिखा कि मानवीय संवेदना न रखने पर कार्रवाई की जा रही है। एआरएम को प्रधान प्रबंधक कार्मिक के कार्यालय से संबद्ध किया गया है। मालूम हो कि बाराबंकी डिपो में पिछले 10 दिसंबर को बाराबंकी से टिकैतनगर जा रही की बस संख्या यूपी 41 एटी 2760 की जांच सहायक यातायात निरीक्षक ने शाहपुर टोल प्लाजा के पास किया था। निरीक्षण के दौरान कंडक्टर सुरेशचंद्र सैनी की तबीयत बिगड़ गई और कुछ समय बाद कंडक्टर की मौत हो गई। एआरएम ने इतनी बड़ी घटना की सूचना न तो वरिष्ठ अधिकारियों को दी और न ही खुद मौके पर पहुंचीं। प्रबंध निदेशक ने इसे गंभीरता से लेकर एआरएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आदेश में लिखा, इस घटना से निगम की छवि धूमिल हुई है। इतना ही नहीं एआरएम दायित्व निभाने और कामकाज में ढिलाई करती रही हैं। ऐसे गंभीर आरोपों की अनुशासनिक जांच करके कार्रवाई जल्द ही की जाएगी। एआरएम को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक कार्मिक कार्यालय से संबद्ध किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि एमडी के आदेश के बाद यातायात अधीक्षक बलराज को बाराबंकी का कार्यवाहक एआरएम बनाया गया है, जल्द ही किसी की तैनाती होगी।