अपराध प्रहरी संवाददाता।
बाराबंकी। राजस्व मामलों की बढ़ रही तादाद से बेखबर राजस्व कर्मियों की आज पोल खुल गई। किसान की शिकायत पर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लेखपाल की गिरफ्तारी से नाराज लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने प्रदर्शन किया जिसको लेकर पुलिस और लेखपालों के बीच नोंक-झोंक भी हुई। परंतु एंटी करप्शन टीम आरोपी समेत दो अन्य लेखपालों को लेकर अन्यत्र चली गई। गिरफ्तारी के विरोध में लेखपाल तहसील परिसर में धरना दे रहे हैं। पूरा मामला नवाबगंज तहसील से जुड़ा हुआ है जहां पर उप जिलाधिकारी ही नहीं चंद कदम दूर जिला अधिकारी का कार्यालय भी है फिर भी लेखपालों पर उनका भी खौफ दिखायी नहीं पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन टीम को सूचना मिली थी कि एक लेखपाल कार्य के बदले किसान से रिश्वत मांग रहा है। इस पर एंटी करप्शन टीम ने शिकायतकर्ता को योजना के तहत रिश्वत देने की बात कही। आज जैसे ही शिकायतकर्ता गदिया क्षेत्र में तैनात लेखपाल दीपक यादव को रिश्वत देने तहसील पहुंचा तभी पहले से मौजूद एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल दीपक यादव को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। तभी पास मौजूद दो अन्य लेखपाल इस पूरे मामले का वीडियो बनाने लगे जिस पर टीम ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया और तहसील परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। गिरफ्तारी के विरोध में लेखपाल संघ के बैनर तले तहसील के तमाम लेखपाल कोतवाली पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसको लेकर पुलिसकर्मियों और लेखपालों के बीच नोंकझोक भी हुई लेकिन तब पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि एंटी करप्शन टीम अभी यहां नहीं आयी है जिस पर लेखपाल तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए हैं और गिरफ्तार लेखपाल को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। उधर एंटी करप्शन टीम प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कोठी थाना क्षेत्र के पीरपुर निवासी बलवंत यादव ने शिकायत की थी कि सफेदाबाद के पास स्थित भुहेरा गांव में उसके नाना की जमीन है। नाना ने इसकी वरासत उनकी मां मीना देवी के नाम पर काफी साल पहले कर दी थी। वह चाहता था कि तहसील से पैमाइश हो जाए। उसने पैमाइश के लिए आवेदन किया तो उसे यह कहकर खारिज कर दिया गया कि आसपास आबादी है। इस पर उसने लेखपाल से संपर्क किया तो उसने अपनी निजी सहायक मुंशी शमशेर से मिलवा दिया और कहा कि इनसे मिल लो काम हो जाएगा। कई बार दौड़ने पर भी पैमाइश नहीं हो सकी।