प्रकृति संरक्षण का संदेश दे गई झील व पक्षियों की तस्वीरें
13 वेटलैंड्स समेत पक्षियों के फोटो रहे आकर्षण का केंद्र
अपराध प्रहरी संवाददाता।
बाराबंकी। आफीसर्स क्लब में बायोडायवर्सिटी पर आयोजित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का समापन रविवार को विशेष सचिव वित्त विभाग अनुराग गुप्ता ने किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर नवीन बनौधा की सराहना की। कहा कि प्रदर्शनी में लगी वेटलैंड्स, पक्षियों व तितलियों की फोटो प्रकृति संरक्षण का संदेश दे रही हैं। जो सुदंरता फोटो में दिखी उसे वास्तव में संजोने का प्रयास करना सभी की जिम्मेदारी है।
विशेष सचिव ने कहा कि इस फोटो प्रदर्शिनी से जनजागरुकता फैलेगी। नागरिकों में वेटलैंड्स के पर्यावरणीय लाभ की जानकारी साझा होगी। नवीन बनौधा ने कहा कि इस कार्यक्रम को करने की प्रेरणा के पीछे जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की प्रकृति सरंक्षण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण है। उनके कारण ही इस प्रदर्शिनी का आयोजन हो सका। सचिवालय के अनुभाग अधिकारी पर्यटन धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि बाराबंकी जिले में इतने वेटलैंड्स और तरह तरह के पक्षी हैं इन प्राकृतिक धरोहरों को सहेजने की जरूरत है। उनके साथ सचिवालय के कई अधिकारी भी प्रदर्शनी में शामिल हुए। डीएफओ आकाशदीप बधावन ने कहा कि नवीन बनौधा जिले के वेटलैंड्स पर बेहतर कार्य कर रहे हैं, विभाग उनके कार्यों का और आगे बढ़ाने का कार्य करेगा। बीएसए संतोष देव पाण्डेय परिवार समेत प्रदर्शनी देखने पहुंचे। डीपीआरओ नितेश भोंडेले प्रदर्शनी से प्रभावित होकर कहा कि जिला पंचायत राज विभाग से जो भी मदद प्रकृति संरक्षण के लिए होगी उस पर माइक्रोप्लान तैयार कर कार्य कराया जाएगा।
नवीन बनौधा ने बताया कि बाराबंकी में 400 से अधिक वेटलैंड्स (झीलें) हैं। इनमें से 13 वेटलैंड को अधिसूचित करने की कार्रवाई साल 2018 से चल रही है। इस जिले के वेटलैंड्स बहुत समृद्ध है और यहां पर 50 हेक्टेयर से बड़े 30 से ज्यादा वेटलैंड है। जिसमें प्रमुख रूप से सराय बरई , लटकनिया, किरकिच्ची झील, भगहर झील, सगरा झील, सराही झील, बैनाटीकाहार, नवाड़, सलारपुर वेटलैंड प्रमुख हैं। वेटलैंड्स की समृद्धता के कारण ही हजारों वर्षों से प्रवासी पक्षी यहां प्रवास करते हैं। प्रदर्शनी में लगभग 222 फोटो प्रदर्शित की गई। जिसमें 180 से ज्यादा स्थानीय एवं प्रवासी पक्षियों, 20 प्रकार की तितलियों और 15 प्रकार के जंगली जानवरों व सरीसृपों को फोटो आकर्षण का केंद्र रहे।