ड्यूटी के दौरान संविदा परिचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ।

आवागमन रजिस्टर में बिना एंट्री किए ही टिकैतनगर के लिए रवाना हो गई थी बस

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के कुप्रबंधन से बाराबंकी डिपो का बेड़ा गरक

बाराबंकी। परिवहन निगम की बस चेकिंग के दौरान बस मे बिना टिकट यात्री मिलने पर सहायक यातायात निरीक्षक मो० अशरफ द्वारा कथित तौर पर संविदा परिचालक को बुरी तरह डांट लगाने एवं टिकट मशीन छीन कर नौकरी लेने की धमकी से संविदा परिचालक को हार्ट अटैक पड़ गया और सहायक यातायात निरीक्षक संविदा परिचालक को निरीह हाल में छोड़कर भाग गया। यात्रियों एव बस चालक द्वारा संविदा परिचालक को जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक परिचालक के पुत्र इंद्रेश कमार की तहरीर पर मसौली पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मालूम हो कि मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे बाराबंकी डिपो की अनुबंधित बस नंबर यूपी 41 ए टी 2760 के चालक अहमद व परिचालक 58 वर्षीय सुरेशचंद्र सैनी निवासी ग्राम ज्योरी थाना मसौली बाराबंकी से बस मे यात्रियों को बिठाकर टिकैतनगर जा रहे थे। परिचालक यात्रियों के टिकट बना ही रहे थे कि शहावपुर टोल प्लाजा के निकट सहायक यातायात निरीक्षक मो० अशरफ बस को रोककर चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान एक यात्री बगैर टिकट होने पर सहायक यातायात निरीक्षक अशरफ अली ने रौद्र रूप अपनाते हुए परिचालक सुरेशचंद्र सैनी का बैग व टिकट मशीन छीन लिया और फटकार लगाते हुए नौकरी ले लेने की धमकी दी।  सहायक यातायात निरीक्षक की धमकी से दहश्त मे आये परिचालक को हार्ट अटैक पड़ गया। हालत को गंभीर देखते हुए बस चालक एव यात्री परिचालक को लेकर जिला अस्पताल लेकर गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत की सूचना घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र इंद्रेश सैनी ने मसौली थाने मे सहायक यातायात निरीक्षक मो० अशरफ  को अपने पिता की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि बस चेकिंग के दौरान मो० अशरफ ने मेरे पिता के साथ मारपीट करते हुए काफी गंदी गंदी गालियां दी जिससे हार्ट अटैक पड़ गया। संविदा परिचालक की आकस्मिक मौत से पूरे गांव मे कोहराम मच गया।

इस घटना पर भारतीय किसान यूनियन के नेता विक्रांत सैनी ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बाराबंकी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बाराबंकी में न निवास कर  लखनऊ में ही रहकर कामकाज देखती हैं जबकि यहां पर कोई दूसरा कर्मचारी उनका पूरा कार्यभार देखता है। इसी कारण से बाराबंकी डिपो का बेड़ा गरक है।

बाराबंकी डिपो में घटित उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए  उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आर के त्रिपाठी ने सहायक यातायात निरीक्षक मो० अशरफ को तत्काल प्रभाव से उनके दायित्वों से मुक्त करते हुए क्षेत्रीय कर्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

उपरोक्त घटित घटना की सूचना पाकर बाराबंकी पहुंचे उत्तर प्रदेश चालक परिचालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह  ने संविदा परिचालक की असामायिक मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों से घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर कठोर कार्रवाई की मांग की।