मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को किया जागरूक !

अपराध प्रहरी संवाददाता।

फतेहपुर, बाराबंकी। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तहसील फतेहपुर बाराबंकी में मिशन शक्ति कार्यक्रम विद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। कोतवाली नगर फतेहपुर में तैनात उप निरीक्षक शुचिता शाहू ने अपने वक्तव्य में विद्यालय की बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि मारपीट, छेड़छाड़, जैसी घटनाओं हेतु 112 डायल कर सूचना प्रदान कर सकते है। बहनों को FIR के बारे में बताते हुए कहा कि किस प्रकार मुकदमा लिखवाया जा सकता है।महिला अपराध में वृद्धि हुई है, यदि आपको कोई गलत ढंग से स्पर्श करता है तो आप उसे अपने घर पर अपने बड़ों को बताए अवश्य। घर पर बताने में असमर्थ है तो विभाग द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1090 और 1076 पर कॉल कर आप अपनी पहचान गोपनीय रख कर शिकायत दर्ज करा सकते है। आप महिला थाने पर जा सकती है और वहां आपको महिला कर्मचारी मिलेंगी आप उनसे बेझिझक अपनी समस्या को बता सकती है। वर्तमान समय में साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ऐसे में साइबर अपराध के प्रति आप सब जागरूक बने तथा घर परिवार के लोगों को भी जागरूक करें। आप सभी सजग रहे और अपरिचित को किसी भी तरह के वीडियो न भेजे। आप द्वारा भेजे गए वीडियो को आर्टिफिशिली इंटेलीजेंस का प्रयोग कर अश्लील वीडियो में परिवर्तित कर आपको ब्लैकमेल करते है। अतः अनावश्यक किसी भी प्रकार से परेशान कर सकते है।
आप सभी बहनें सही गलत की पहचान कर सके इसके लिए जागरूकता की जरूरत है। इस अवसर पर नगर पंचायत फतेहपुर पचघरा के सभासद प्रतिनिधि सौरभ वर्मा तथा  अन्य लोग उपस्थित रहे।