फिल्म “द रैबिट हाउस” टीम ने लखनऊ में किया प्रमोशन !

अपराध प्रहरी संवाददाता

फिल्म “द रैबिट हाउस” 20 दिसंबर 2024 को होगी रिलीज

लखनऊ। हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बनी द रैबिट हाउस एक नवविवाहित महिला की कहानी है, जो OCD से जूझते अपने पति के साथ एक कठिन शादीशुदा जीवन जी रही है। यह फिल्म मानसिक स्वास्थ्य, समाज के नियमों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता जैसे गहरे मुद्दों पर बात करती है, जो आज के दर्शकों से गहराई से जुड़ती है।

द रैबिट हाउस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हासिल की है। 21 प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स जीतने वाली इस फिल्म ने पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। इसे Accolade Competition 2024 में Award of Merit और चौरी चौरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं, अमित रियान को इस फिल्म में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिल चुका है।    इस फिल्म के निर्माता कृष्णा पांधरे और सुनीता पांधरे लेखक, निर्देशक और एडिटर वैभव कुलकर्णी हैं। इस फिल्म की कहानी, शानदार परफॉर्मेंस और दिल छू लेने वाले विज़ुअल्स ने इसे साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल कर दिया है।

द रैबिट हाउस फिल्म अपनी अनोखी कहानी और दमदार प्रस्तुतियों के साथ भारतीय सिनेमा पर एक गहरी छाप छोड़ने का दावा कर रही है।