अपराध प्रहरी संवाददाता।
फतेहपुर, बाराबंकी। नगर में एक दुकान पर सामान लेने गई 10 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और दुराचार का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पीड़ित परिजनों के साथ मारपीट करने वाले इस आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक लोहे की राड भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार ने स्थानीय कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक दुकान पर कुछ जरूरी सामान लेने गई थी। वहां पर आरोपी दुकानदार ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की और दुराचार करने का प्रयास किया। किसी तरह बच्ची आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़ित परिजनों ने जब दुकान पर जाकर इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उल्टे ही परिवार जनों के साथ मारपीट शुरू कर दी और काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पास्को एक्ट, हत्या के प्रयास सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।