अपराध प्रहरी संवाददाता
फतेहपुर,बाराबंकी। क्षेत्र के ग्राम शेखपुर मखदूम में नशे में धुत्त युवक ने ग्राम प्रधान के घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक कार जल चुकी थी। प्रधान पुत्री ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम शेखपुर मखदूम का है, जहां पर ग्राम प्रधान लालजी के दामाद गोकरन ने अपनी पत्नी सुनीता देवी के नाम से एक कार खरीदी थी। एक माह पूर्व गोकरन की नौकरी सऊदी अरब में लग जाने के कारण वह कार को अपने ससुर के घर पर खड़ी कर चला गया था। ग्राम प्रधान लालजी ने बताया की कार उसके पुराने घर के बाहर खड़ी थी। तभी शुक्रवार की रात को गांव के ही संदीप नशे की हालत में आया और उसकी कार में आग लगा दी। आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था। प्रधान पुत्री ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में कोतवाल डीके सिंह ने बताया, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है