ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी के हवाले से बताया कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर, बुधवार 4 दिसंबर को की जाएगी। पदाधिकारी ने कहा कि यह फैसला भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने विधायक दल के नेता का चुनाव करने के बाद आएगा। भगवा पार्टी ने सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी को महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों के रूप में नामित किया, जहां विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे। गुजरात के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी ने कहा कि पार्टी ने हम दोनों को महाराष्ट्र पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। हम पर्यवेक्षक के रूप में जा रहे हैं जहां विधायक दल के नेता की नियुक्ति की प्रक्रिया होगी। केंद्रीय कार्यालय हमें बैठक की तारीख बताएगा और हम जाकर सभी से मिलेंगे और फिर आलाकमान से बात करेंगे। हाईकमान की बात मानें तो विधायक दल के नेता की घोषणा कर दी जायेगी। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सोमवार को घोषणा की कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा ने कहा कि मेरी राय है कि फैसला विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा। बीजेपी कोई आश्चर्य नहीं देगी। सुधीर मुनगंटीवार ने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे इस फैसले से नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी विभाग को लेकर आपकी अपनी मांगें हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप नाराज हैं। वह सभी का अच्छे से ख्याल रखते हैं। शिंदे का सम्मान किया जाएगा। मुझे लगता है कि शिंदे भी सरकार का हिस्सा होंगे। जनता ने महायुति को भारी मतों से जिताया है।