
बैठक के बाद अमित शाह ने ट्वीट किया, ”आज जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, यूपी के सहयोगी दल से अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद के साथ बैठक की। उत्तर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद राजग के साथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग गठबंधन की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है।”
अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने कहा, हम सीट बंटवारे पर बहुत जल्द निर्णय लेंगे। मैंने ऐसी कोई संख्या नहीं बताई है। यूपी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आदि शामिल हुए।