ब्यूरो चीफ रवि शंकर यादव
संवाददाता/मीरजापुर: थाना लालगंज क्षेत्र अंतर्गत कस्बा दुबार कला में रामलीला का आयोजन किया गया था, जिस दौरान समय 22.30 बजे के करीब अंतिम दुबे व अनुज उर्फ संजय पुत्र हीरामणि आदि निवासीगण दुबार थाना लालगंज द्वारा अनावश्यक रूप से मेले में अवरोध उत्पन्न करने पर रामलीला कमेटी के लोगों द्वारा ड्यूटी में लगे पुलिस बल से हस्तक्षेप करने के लिए कहा गया। चौकी दुबार कला से ड्यूटी में लगे सिपाहियों द्वारा जब मना किया गया तो उनसे बाद विवाद कर लिए तथा पास ही घर के छत पर चढ़कर पत्थरबाजी करने लगे, जिससे ड्यूटी में तैनात आरक्षी ध्रुव कुमार गिरी, आरक्षी राजेश यादव व हो0गा0 रामलाल दुबे को चोटें आई थी, उक्त के संबंध में थाना लालगंज पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।